Poco भारत में Poco X6 Neo लॉन्च करने जा रहा है, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

Poco X6 Neo लॉन्च करने जा रहा है, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन
Poco X6 Neo की जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

Poco कंपनी जो गेमिंग मोबाइल के नाम से भी जान जाती है, वह अपनी नई स्मार्टफोन Poco X6 Neo लॉन्च करने की तैयारी में है। पोको का यह स्मार्टफोन 2024 का पहला स्मार्टफोन होगा।

Poco इस स्मार्टफोन में आपको अच्छा कैमरा बिग बैटरी और अच्छे परफॉर्मेंस के साथ देखने को मिलेगा क्या होगी कीमत और क्या है इसमें नए फीचर्स आइए जानते हैं।

Poco X6 Neo फ़ोन की भारत में लॉन्च डेट और कीमत

ऐसा सुनने में आ रहा है कि Poco X6 Neo Upcoming Smartphone भारत में मार्च 2024 में ही लॉन्च होगी। इस अपकमिंग स्मार्टफोन की प्राइस की बात करें तो इसकी स्टार्टिंग प्राइस 16,000 रुपए से होगी। यह स्मार्टफोन अलग-अलग रैम और स्टोरेज पर अलग-अलग कीमत के साथ उपलब्ध होगी।

Poco X6 Neo संभावित स्पेसिफिकेशंस
Poco X6 Neo संभावित स्पेसिफिकेशंस
Specifications Details
Display 6.67-inch AMOLED
Refresh rate: 120Hz
Processor MediaTek Dimensity 6080
RAM 12GB
Storage 256GB
Rear Camera 108MP primary sensor + 2MP secondary sensor
Front Camera 16MP
Battery 5000mAh with 33W fast charging Type-C
Software Android 13 with MIUI 14 on top
Price Starting from ₹15,000

Poco X6 Neo के संभावित स्पेसिफिकेशंस

पोको X6 नियो स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्पले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ होगा। स्मार्टफोन के प्रोसेसर में आपको MediaTek Dimensity 6080 दिया जाएगा। जिसमें 12GB रैम और 256GB इंटर्नल स्टोरेज डाटा स्टोर के लिए होगा।

Poco के इस स्मार्टफोन के कैमरा में आपको रियर कैमरा में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया जाएगा, वही सेल्फी कैमरा में आपको 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा।

Read more: – जबरदस्त फीचर्स के साथ Asus VivoWatch 6 Smartwatch लांच होने जा रही है, जाने स्पेसिफिकेशंस और कीमत

पोको इस फोन में 5000mAh की बैटरी भी दी जाएगी और यह 33W टाइप -C के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। यह न्यू स्मार्टफोन Andriod 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करेगा, जिसमें आपको MIUI 14 दिया जाएगा।

Poco X6 Neo Smartphone के अन्य डीटेल्स

स्मार्टफोन की डिजाइन की बात करें तो यह स्मार्टफोन ऑरेंज कलर में देखने को मिलेगा। स्मार्टफोन के पीछे की तरफ पोको की ब्रांडिंग दी हुई है, फोन में कैमरा उबरा हुआ दिया गया है।

पोको कंपनी के ऑफिशल डाटा की बात करें तो उन्होंने कहा है, कि हम जल्द ही इस फोन के लॉन्च डेट की बारे में ऑफिशियल जानकारी साझा करेंगे।

निर्देश

हम आपको बता दे कि यह सभी जानकारियां अनुमानित है, आगे कोई भी जानकारी आती है तो हम आपको अवश्य सूचित करेंगे।

Hello visitors, my name is Mangal Singh and I am a content writer and SEO expert. This is my website please share it on social media. ❤❤❤

Sharing Is Caring:

1 thought on “Poco भारत में Poco X6 Neo लॉन्च करने जा रहा है, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन”

Leave a Comment