जबरदस्त फीचर्स के साथ Asus VivoWatch 6 Smartwatch लांच होने जा रही है, जाने स्पेसिफिकेशंस और कीमत

Asus VivoWatch 6 Smartwatch लांच
Asus VivoWatch 6 Smartwatch लांच

Asus अपनी नई स्मार्ट वॉच Asus VivoWatch 6 को लॉन्च करने की तैयारी में है। वर्ष 2022 में एसुस की तरफ से वीवो वॉच 5 को लांच किया गया था। यूजर्स को वीवो स्मार्ट वॉच 5 काफी पसंद भी आया था, उसी को देखते हुए एसुस की तरफ से यह नया स्मार्ट वॉच लांच होने जा रहा है।

Asus VivoWatch 6 स्मार्ट वॉच की कीमत और लॉन्च डेट

Asus VivoWatch 6 की लॉन्च डेट की बात करें तो यह स्मार्ट वॉच आपको मार्च 2024 में लॉन्च हो सकता है। इस स्मार्ट वॉच की कीमत की बात करें तो इस स्मार्ट वॉच की स्टार्टिंग प्राइस ₹15,999 है। आइए जानते है, एसुस के इस नए स्मार्ट वॉच की स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के बारे में।

Asus VivoWatch 6 Smartwatch की स्पेसिफिकेशंस
Asus VivoWatch 6 Smartwatch की स्पेसिफिकेशंस
Confirmed Features Expected Details
1.36-inch touch display Battery life
Water resistant up to 50 meters (5 ATM) Compatible operating systems
Built-in GPS Design
Heart rate monitor Expected price ₹15,999
Blood oxygen (SpO2) monitor Launch Date – March 2024
Blood pressure monitor
ECG (electrocardiogram)
PPG (photoplethysmography)
Pulse-transit time (PTT)
Sleep tracking
Step tracking
Calorie tracking
Altimeter
Pedometer
Alarm clock
Stopwatch
Reminder
Timer
Bluetooth connectivity

Asus VivoWatch 6 Smartwatch की स्पेसिफिकेशंस

Asus VivoWatch 6 का मॉडल नंबर HC-D06 है। एसुस के इस नए स्मार्ट वॉच में 1.36-inch का AMOLED टच स्क्रीन डिस्प्ले और वॉटर रेजिस्टेंट 50+ मीटर तक दिया गया है। इस स्मार्ट वॉच को खूबसूरत बनाने के लिए एसुस के पिछले स्मार्ट वॉच Asus VivoWatch 5 की तरह इस स्मार्ट वॉच को भी गोलाकार शेप में रखा जाएगा।

Read more: – भारतीय कंपनी Noise ने तगड़ा Smartwatch NoiseFit Twist Go लॉन्च किया, कीमत ₹1200 से भी कम

इस स्मार्ट वॉच के बैटरी की बात करें तो एसुस के पिछले स्मार्ट वॉच की बैटरी लाइफ 14 दिनों तक थी। इससे अनुमानित होता है, कि इस स्मार्ट वॉच की भी बैटरी लाइफ 14 से 15 तक हो सकती है।

Asus VivoWatch 6 के अन्य फीचर्स

एसुस वीवो वॉच 6 के फीचर्स में आपको इनबिल्ट GPS, हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2, ब्लड प्रेशर मॉनिटर, ECG, स्लीप ट्रैकिंग, स्टेप ट्रैकिंग, कैलोरी ट्रैकिंग, अल्टीमीटर, पीडोमीटर, अलार्म, स्टॉपवॉच, रिमाइंडर, टाइमर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे बहुत अच्छे-अच्छे फीचर्स दिए गए हैं।

निर्देश

आपको बता दे कि यह सभी जानकारियां अनुमानित है, आगे Asus VivoWatch 6 स्मार्टवॉच से संबंधित कोई भी जानकारियां आती है तो हम आपको अवश्य सूचित करेंगे।

Hello visitors, my name is Mangal Singh and I am a content writer and SEO expert. This is my website please share it on social media. ❤❤❤

Sharing Is Caring:

1 thought on “जबरदस्त फीचर्स के साथ Asus VivoWatch 6 Smartwatch लांच होने जा रही है, जाने स्पेसिफिकेशंस और कीमत”

Leave a Comment