Vivo X Fold 3, X Fold 3 Pro फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा भारत में लॉन्च, देखे Price और Features

Vivo X Fold 3, X Fold 3 Pro Smartphone वीवो फोन निर्माता चीनी कंपनी ने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन Vivo X Fold 3, X Fold 3 Pro को ग्लोबल लॉन्च करने की बात कही है। कंपनी ने इस फोन को अभी चीनी बाजार में ही लॉन्च किया है, और पिछले दो वीवो के फोल्डेबल सीरीज को भी अभी तक केवल चीन में ही 26 मार्च को लॉन्च की गई है।

लेकिन अब कंपनी का कहना है कि यह स्मार्टफोन जल्दी भारत में देखने को मिल सकता है। बता दे कि वीवो के इन दोनों फोल्डेबल स्मार्टफोन की डिजाइन एक ही जैसे है, बस उनके फीचर्स और परफॉर्मेंस में अंतर किया गया है। चलिए जानते हैं कि क्या होगी Vivo X Fold 3 सीरीज की कीमत।

Vivo X Fold 3, X Fold 3 Pro Series Price

कंपनी ने Vivo X Fold 3 सीरीज स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च की है 16GB रैम+256GB इंटरनल, 16GB रैम+512GB इंटरनल और 16GB रैम के साथ 1TB इंटरनल स्टोरेज, जिनकी कीमत क्रमशः CNY 6,999 (लगभग ₹81,000) वहीं दूसरे वेरिएंट्स की कीमत CNY 7,499 (लगभग ₹86,500) और तीसरे वेरिएंट्स की प्राइस CNY 7,999 (लगभग ₹93,700) बताई गई है।

Read more: – 50MP Sony Sensor के साथ लॉन्च हुआ Realme Narzo 70 Pro 5G देखे Price

Vivo X Fold 3 Pro सीरीज के स्मार्टफोन को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किए जाएंगे, 16GB रैम 512GB इंटरनल और 16GB रैम के साथ 1TB इंटरनल स्टोरेज  के इन दोनों वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः CNY 9,999 (लगभग ₹1.15 लाख) और दूरी वेरिएंट्स की CNY 10,999 (लगभग ₹1.27 लाख) बताई जा रही है।

Vivo X Fold 3, X Fold 3 Pro Smartphone PriceVivo X Fold 3, X Fold 3 Pro Series Specification

Feature Vivo X Fold 3 Vivo X Fold 3 Pro
Display (Main) 8.03-inch LTPO AMOLED, 2200 x 2480 pixels, 120Hz refresh rate 8.03-inch LTPO AMOLED, 2200 x 2480 pixels, 120Hz refresh rate
Display (Cover) 6.53-inch LTPO AMOLED, 1172 x 2748 pixels, 120Hz refresh rate 6.53-inch LTPO AMOLED, 1172 x 2748 pixels, 120Hz refresh rate
Processor Snapdragon 8 Gen 2 Snapdragon 8 Gen 3
RAM 12GB LPDDR5X 16GB LPDDR5X
Storage 256GB, 512GB, 1TB UFS 4.0 512GB, 1TB UFS 4.0
Rear Camera Triple: 50MP (main) + 50MP (ultrawide) + 50MP (telephoto) Triple: 64MP (main) + 50MP (ultrawide) + 50MP (telephoto)
Front Camera Dual: 32MP + 32MP Dual: 32MP + 32MP
Battery 5500mAh 5700mAh
Fast Charging 80W 100W
OS Android 14 Android 14

Vivo X Fold 3 Series Display:

वीवो X फोल्ड 3 सिरीज के दोनो स्मार्टफोनों में डिस्प्ले की बात करें तो, फोन के डिस्प्ले में 8.03 इंचेज का LTPO एमोलेड डिस्पले देखने को मिलेगा, जो कि 120Hz के रिफ्रेश रेट पर वर्क करेगा। और फोन के कवर डिस्प्ले में 6.53 इंचेज का LTPO एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा, यह डिस्प्ले भी 120Hz के रिफ्रेश रेट पर वर्क करेगा।

Vivo X Fold 3 Series Performance

Vivo X Fold 3 में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर और Vivo X Fold 3 Pro में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ कंपनी भारत में पेश करेगी। दोनों फोन में 1TB UFS 4.0 स्टोरेज जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे। यह दोनों ही फोन ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 14 पर देखने को मिलेंगे।

Vivo X Fold 3 Series Battery Details

फोन के बैटरी क्षमता की बात करें तो वीवो X फोल्ड 3 में बैटरी क्षमता 5500mAh और वही वीवो X फोल्ड 3 प्रो में 5700mAh की बैटरी देखने को मिलेंगे। यह बैटरी दोनों सीरीज में क्रमशः 80W  और 100W  के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे, चार्जिंग के लिए इसमें टाइप-C डाटा केबल देखने को मिलेगा।

Read more: – Fire-Bolt की नई स्मार्टवॉच 4G और एंड्राइड ऐप्स के साथ, कीमत ₹5000 से भी कम

Vivo X Fold 3 Series Camera Details

वीवो X फोल्ड 3 के रियर कैमरा में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा+50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। और वीवो X फोल्ड 3 प्रो की बात करें तो इसमें 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा+50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। फोन के दोनों वेरिएंट्स में फ्रंट कैमरा की बात करें तो आगे की तरफ 32+32 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा दिया गया है।

Hello visitors, my name is Mangal Singh and I am a content writer and SEO expert. This is my website please share it on social media. ❤❤❤

Sharing Is Caring:

1 thought on “Vivo X Fold 3, X Fold 3 Pro फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा भारत में लॉन्च, देखे Price और Features”

Leave a Comment