Gemini AI की विफलता के कारण Google CEO सुंदर पिचाई दे सकते हैं इस्तीफा जाने पूरा कारण

Google CEO सुंदर पिचाई दे सकते हैं इस्तीफा
Google CEO सुंदर पिचाई दे सकते हैं इस्तीफा

लाखों लोगों को नौकरी देने वाले गूगल के CEO सुंदर पिचाई अगर इस्तीफा देते हैं, तो इसकी सीधी वजह Gemini AI को माना जाएगा। क्या है जैमिनी आई और क्या है पूरा कारण सुंदर पिचाई के इस्तीफा देने का यह जानने के लिए पोस्ट को पढ़ें।

क्या है यह Gemini AI?

दुनिया में एआई की धूम है, इसी को देखते हुए गूगल की ओर से अपने वैश्विक यूजर्स के लिए एआई टूल को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया था। इसे अपने Chat Bard AI के जरिए Gemini AI को लाया गया। आपको बता दे की पिछले वर्ष गूगल ने Bard AI को लांच किया था, लेकिन यह चैट टूल विफल रहा। गूगल ने फिर से बार्ड एआई को बदलकर Gemini AI को लांच किया। Google ने इसे 230 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में 40 से ज्यादा भाषाओं में Gamini Pro वन मॉडल के साथ जोड़ सकते हैं।

यह गूगल के वन एआई प्लान का ही एक भाग है। इसकी कीमत भी तय की गई है। इसे $19.99/M कीमत पर लिया जा सकता है। शुरुआती दो महीने के लिए यह टूल पूरी तरह मुफ्त है। जेमिनी अपनी लॉन्चिंग के एक हफ्ते बाद ही विवादों से घिर गया।

Gemini AI की विफलता
Gemini AI की विफलता

Google CEO सुंदर पिचाई के इस्तीफा दे सकने का कारण

गूगल कंपनी के पास सुंदर पिचाई के इस्तीफा मांगने की काफी ठोस वजह भी है, आपको बता दे की सुंदर पिचाई गूगल पैरंट कंपनी के अल्फाबेट के सीईओ पद पर हैं।

Read more: – 256GB स्टोरेज के साथ Realme ने लांच किया दमदार Realme Narzo 70 Pro 5G Smartphone देखे फिचर्स

इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दौर में हर काम AI के द्वारा किया जा रहा है, वह चाहे चिकित्सा का क्षेत्र हो या फिर एजुकेशन का या कोई अन्य। आने वाले समय में AI को और भी विकसित किया जा सकता है। अगर यूजर्स के पूछे गए सवाल को एआई ठीक तरह से जवाब नहीं देता तो यूजर्स को कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

Gemini AI को लेकर गूगल ने यह माना कि कुछ मामलों में उनका टूल सही काम नहीं करता। इस विवाद के बढ़ने के बाद गूगल ने अपनी जैमिनी एआई के इमेज जेनरेटर को अस्थाई रूप से बंद करने का फैसला भी लिया। गूगल ने 23 फरवरी को अपने एक एआई इमेज जेनरेटर के गलत रोलआउट को लेकर माफी भी मांगी थी। इसी जैमिनी एआई के विफलता के कारण के सुंदर पिचाई दे सकते है इस्तीफा।

Hello visitors, my name is Mangal Singh and I am a content writer and SEO expert. This is my website please share it on social media. ❤❤❤

Sharing Is Caring:

Leave a Comment