Apple MacBook Air मॉडल M3 चिपसेट के साथ किया भारत में लॉन्च, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

Apple MacBook Air की कीमत और स्पेसिफिकेशन
Apple MacBook Air की कीमत और स्पेसिफिकेशन

Apple कंपनी ने 4 मार्च को अपने नए Apple MacBook Air मॉडल M3 दो मॉडल में लॉन्च किया है, पहला 13 इंच और दूसरा 15 इंच का मॉडल। जिसमें 3nm चिपसेट दिया गया है।

एप्पल की इसमें बुक में प्रोसेसर के अलावा कंपनी का यह भी कहना है, कि इस लैपटॉप के साथ आप 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ भी दी गई है। आईए जानते हैं क्या है इस एप्पल के मैकबुक में खास फीचर्स और क्या है इसकी कीमत?

क्या है Apple MacBook Air की कीमत?

Apple के एप्पल मैकबुक एयर में M3 चिपसेट दिया गया है, एप्पल ने इसे अलग-अलग रैम और स्टोरेज के साथ अलग-अलग कीमत पर लाई है। आईए जानते हैं कि कितने रैम और स्टोरेज पर किसकी कितनी कीमत होगी।

Apple MacBook Air 13-इंच की कीमत

एप्पल के M3 चिपसेट के साथ 13 इंच के एप्पल मैकबुक एयर में 8GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹1,14,900 है। 8GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत ₹1,34,900 है, और वही 16GB रैम और 512GB इनबिल्ट स्टोरेज की कीमत ₹1,54,900 कंपनी ने तय किया है।

Apple MacBook Air 15-इंच की कीमत

Apple के 15 इंच मैकबुक एयर की कीमत की बात करें तो 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत ₹1,34,900 है। 8GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹1,54,900 कंपनी ने तय किया है, और 16GB रैम के साथ 512GB इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट ₹1,74,900 में कंपनी ने उपलब्ध कराया है।

एप्पल कंपनी ने भारत के साथ-साथ 28 और देश में अपने मैकबुक को लांच किया है। वह सभी यूजर्स 8 मार्च से एप्पल स्टोर से इसे खरीद सकते हैं। एप्पल के मैकबुक के कलर वेरिएंट्स की बात करें तो, कंपनी ने इस लैपटॉप को मिडनाइट, स्टार लाइट, सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया है।

Apple के इस MacBook Air के स्पेसिफिकेशंस
Apple के इस MacBook Air के स्पेसिफिकेशंस
Specification 13.3-inch MacBook Air with M3 15.3-inch MacBook Air with M3
Chip M3 chip with an 8-core CPU, 8-core GPU, and 16-core Neural Engine M3 chip with an 8-core CPU, 8-core GPU, and 16-core Neural Engine (configurable to 10-core GPU)
Memory 8GB unified memory 8GB or 16GB unified memory
Storage 256GB or 512GB SSD 512GB or 1TB SSD
Display 13.3-inch Liquid Retina display with 2560 x 1600 resolution 15.3-inch Liquid Retina display with 3456 x 2234 resolution
Battery Life Up to 15 hours of wireless web browsing or up to 18 hours of video playback Up to 15 hours of wireless web browsing or up to 18 hours of video playback
Price Starts at ₹114,900 (INR) Starts at ₹124,900 (INR)
Additional Specs
Two Thunderbolt / USB 4 ports Yes Yes
Support for up to two external displays (with laptop lid closed) Yes Yes
MagSafe 3 charging port Yes Yes
1080p FaceTime HD camera Yes Yes
Magic Keyboard with Touch ID Yes Yes
Force Touch trackpad Yes Yes

Apple के इस MacBook Air के स्पेसिफिकेशंस

एप्पल के दोनों मैकबुक में M3 चिपसेट दिया गया है साथ इसमें आपको 16 Core न्यूरल इंजन भी है। और इसमें 8GB ग्राफिक्स कार्ड भी दिया गया है। डिस्प्ले की बात करें तो दोनों में वेरिएंट्स में आपको लिक्विड रेटिना डिस्प्ले दिया गया है।

Read more: – Poco भारत में Poco X6 Neo लॉन्च करने जा रहा है, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

एप्पल के इस मैकबुक एयर में बैटरी लाइफ की बात करें तो इसमें आप 15 घंटे लगातार ब्राउजिंग कर सकते हैं और 18 घंटे तक लगातार वीडियो को चला सकते हैं। कंपनी का कहना है इसमें हाई क्वालिटी वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए एवरीवन रिकॉर्ड इंजन भी दिया गया है। साथ ही एप्पल कंपनी का यह भी दावा है कि यह नया चिपसेट M3 मॉडल पुराने M1 लैपटॉप की तुलना में 60% और सबसे फास्ट इंटेल-बेस्ड मैकबुक एयर से 13 गुना ज्यादा गति से काम करेगा।

Apple MacBook Air के अन्य फीचर्स और ऑप्शन

मैकबुक के अन्य फीचर और ऑप्शंस की बात करें तो इसमें आपको दो थंडरबोल्ट, चार यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। मैगसेफ 3 चार्जिंग पोर्ट दिया गया है, और 1080p फेस टाइम एचडी कैमरा भी दिया गया है। कीबोर्ड ऑप्शन में आपको मैजिक कीबोर्ड की टच आईडी के साथ दिया गया है।

डिस्प्ले ब्राइटनेस की बात करें तो इसमें आप अधिकतम 500 नीड्स ब्राइटनेस दिया गया है और लैपटॉप के रैम को आप 24GB रैम तक कंफीग्रेशन कर सकते हैं। और इंटरनल स्टोरेज 512GB तक SSD इनबिल्ट स्टोरेज भी मिलती है, जिसे 2TB तक कॉन्फ़िगरेशन कर सकते हैं।

Hello visitors, my name is Mangal Singh and I am a content writer and SEO expert. This is my website please share it on social media. ❤❤❤

Sharing Is Caring:

1 thought on “Apple MacBook Air मॉडल M3 चिपसेट के साथ किया भारत में लॉन्च, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन”

Leave a Comment