Moto G Power 5G (2024) मॉडल Geekbench पर हुआ लिस्ट, MediaTek Dimensity 7020 के साथ होगा लॉन्च

Moto G Power 5G (2024)
Moto G Power 5G (2024)

Moto G Power 5G (2024): अगर आप भी मोटोरोला कंपनी के स्मार्टफोन को पसंद करते हैं, तो उनके ग्राहकों के लिए जल्दी भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च होगा। कंपनी की तरफ से आने वाले कुछ महीनो में भारतीय मार्केट में Moto G Power 5G के नाम से नया स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहा है।

Moto G Power 5G (2024) के बारे में

अगर आप भी स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला के स्मार्टफोन को पसंद करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है, मोटोरोला जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन Moto G Power 5G Smartphone को लांच कर सकती है। आपको बता दे कि यह पिछले वर्ष 2023 में लॉन्च हुए फोन Moto G Power 5G (2023) का यह स्मार्टफोन अपग्रेड वर्जन है, ऐसा कहा जा रहा है।

Moto G Power 5G (2024) की Price और Launch Date

अगर आप भी अफॉर्डेबल प्राइस पर एक बढ़िया और टिकाऊ स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो मोटो ग पावर 5G स्मार्टफोन एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है आपके लिए। इस स्मार्टफोन में आपको कम दाम पर अच्छा प्रोसेसर और बहुत सारे फीचर्स दिए जाएंगे।

Read more: – Itel Icon 2 Smartwatch: कम कीमत में अच्छे फीचर्स के साथ Itel का यह स्मार्ट वॉच देखें कीमत

Moto G Power 5G स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो अभी तक कोई ऑफिशल Price नहीं बताया गया है। पिछले वर्ष के स्मार्टफोन की प्राइस से कंपेयर करें तो, इस फोन की कीमत लगभग ₹29,999 तक हो सकती है। इस फोन की लॉन्च डेट जुलाई 2024 में ही बताया जा रहा है।

Moto G Power 5G (2024) Specs Moto G Power (2023) Specs
MediaTek Dimensity 7020, up to 2.2GHz MediaTek Dimensity 930 6nm processor
6GB/8GB RAM 4GB/6GB RAM
Android 14 OS Android 13 OS
679 points in single-core, 2005 in multi-core test
6.5-inch HD+ display, 120Hz refresh rate 6.5-inch FHD+ display, 120Hz refresh rate
Orchid Tint and Outer Space color options
30W or 67W fast charging support 10W fast charging support
50MP primary and more 50MP primary, 2MP depth, 2MP macro sensors
Expected Price ₹29,999
Expected launch July 2024

Moto G Power 5G (2024) स्मार्टफोन की प्रोसेसर

Moto 2024 मॉडल के इस नए फोन में MediaTek Dimensity 7020 SoC प्रोसेसर के साथ आएगा। इस चिपसेट में 2.2GHz पर चलने वाले दो Cortex-A78 कर और फोन की एफिशिएंसी के लिए 2.0 GHz पर चलने वाले छह Cortex-A55 कोर भी होंगे। यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट्स पे लॉन्च होंगे। पहला 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज, दूसरा 8GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ।

Moto G Power 5G (2024) Processor और Display
Moto G Power 5G (2024) Processor और Display

इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले में आपको 6.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया जा सकता है, 120Hz के रिफ्रेश रेट परफॉर्मेंस के साथ। ऑपरेटिंग सिस्टम में यह स्मार्टफोन Andriod 14 के साथ आ सकता है।

कैमरा डीटेल्स में ट्रिपल कैमरा सेट के साथ यह स्मार्टफोन आएगा, उनमें से 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल है। यह स्मार्टफोन 33 वाट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी और पीछे की तरफ आपको LED फ्लैश दिए जाने का भी इशारा है।

Hello visitors, my name is Mangal Singh and I am a content writer and SEO expert. This is my website please share it on social media. ❤❤❤

Sharing Is Caring:

1 thought on “Moto G Power 5G (2024) मॉडल Geekbench पर हुआ लिस्ट, MediaTek Dimensity 7020 के साथ होगा लॉन्च”

Leave a Comment