Motorola 5G Mobile होने जा रहा है लॉन्च, देखें Price और Specs

Motorola Edge 50 Pro 5G स्मार्टफोन की Price और लॉन्च डेट
Motorola Edge 50 Pro 5G स्मार्टफोन की Price और लॉन्च डेट

Motorola 5G Mobile कंपनी की तरफ से Motorola Edge 50 Pro 5G Smartphone लॉन्च करने की तैयारी में है। इसी स्मार्टफोन में आपको बेहतरीन कैमरा बिग बैटरी और दमदार प्रोसेसर देखने को मिलेगा। आईए जानते हैं कि भारतीय मार्केट में कब होगा यह स्मार्टफोन लॉन्च और क्या होगी इस फोन की कीमत?

Motorola 5G Mobile स्मार्टफोन की Price और लॉन्च डेट?

मोटरोला के इस नए Motorola 5G Mobile स्मार्टफोन कि भारतीय मार्केट में कीमत ₹54,990 तक हो सकती है। अगर इस स्मार्टफोन के लॉन्च डेट की बात करें तो यह भारतीय मार्केट में आपको अप्रैल 2024 में देखने को मिल सकता है। आई मोटरोला के इस स्मार्टफोन की स्पेस स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानते हैं, जो इस फोन में आ सकते हैं।

Motorola Edge 50 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन
Motorola Edge 50 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन
Operating System Technical
Android v14 Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 Chipset
In Display Fingerprint Sensor Octa Core Processor
6.72 inch, OLED Screen 12 GB RAM
1080 x 2400 pixels 256 GB Inbuilt Memory
392 ppi Memory Card Not Supported
Dolby Vision, DCI-P3 color space
Peak Brightness: 1300 nits Camera
Curved Display 200 MP + 50 MP + 12 MP Triple Rear Camera with OIS
Corning Gorilla Glass Victus Plus 60 MP Front Camera
165 Hz Refresh Rate 4K @ 30 fps UHD Video Recording
480 Hz Touch Sampling Rate
Punch Hole Display Connectivity 
4600 mAh Battery 4G, 5G, VoLTE, Vo5G
150W Fast Charging USB-C v3.2
50W Wireless Charging
5W Reverse Charging

Motorola Edge 50 Pro 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन

Display: मोटा के इस स्मार्टफोन में आपको 6.72 इंचेज कि OLED स्क्रीन कर्व्ड डिस्प्ले देखने को मिल सकती है, जिसकी पिक ब्राइटनेस 1300 निट्स की है। डिस्प्ले में आपको 165Hz की रिफ्रेश दिया गया है, जो 480Hz टच सैंपल पर वर्क करेगी।

Read more: – Moto G Power 5G (2024) मॉडल Geekbench पर हुआ लिस्ट, MediaTek Dimensity 7020 के साथ होगा लॉन्च

फोन की सुरक्षा के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास वेक्टर प्लस दिया गया है। फोन की डिस्प्ले पर ही आपको फिंगरप्रिंट सेंसर का भी ऑप्शन है, जो आपके फोन के लोक और अनलॉक की सुविधा प्रदान करता है।

Processor: Motorola 5G Mobile के प्रोसेसर में Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 चिपसेट के साथ आपको Octa Core का भी प्रोसेसर दिया जाएगा। फोन में 12GB रैम और 256GB इनबिल्ट इंटरनल स्टोरेज के साथ यह स्मार्टफोन आ सकता है। यह स्मार्टफोन आपको एंड्रॉयड v14 पर देखने को मिल सकता है और साथी इस फोन में आपको बाहर से मेमोरी कार्ड लगाने का ऑप्शन नहीं दिया जाएगा।

Camera: मोटा के इस फोन में 200 मेगापिक्सल, 50 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल का ट्रिपल OIS कैमरा पीछे की तरफ दिया गया है। वही आगे सेल्फी के लिए इस फोन में 60 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलेगा।

Battery Life: बैटरी में आपको 4600mAh की बैटरी दी गई है जो 150W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी वहीं वायरलेस चार्जिंग की बात करें तो यह स्मार्टफोन 50W को सपोर्ट करेगी साथ ही इसमें रिवर्स चार्जिंग का भी फीचर्स दिया गया है, रिवर्स चार्जिंग में 5W का सपोर्ट दिया गया है।

निर्देश

हम आपको बता दें कि यह सभी जानकारी अनुमानित है, अगर इस स्मार्टफोन से संबंधित कोई भी ऑफिशल इनफॉरमेशन आती है तो हम आपको अवश्य सूचित करेंगे।

Hello visitors, my name is Mangal Singh and I am a content writer and SEO expert. This is my website please share it on social media. ❤❤❤

Sharing Is Caring:

2 thoughts on “Motorola 5G Mobile होने जा रहा है लॉन्च, देखें Price और Specs”

Leave a Comment