Itel Icon 2 Smartwatch: कम कीमत में अच्छे फीचर्स के साथ Itel का यह स्मार्ट वॉच देखें कीमत

Itel Icon 2 Smartwatch
Itel Icon 2 Smartwatch

अगर आपका भी बजट कम है और आप कम बजट में अच्छा स्मार्टवॉच ढूंढ रहे हैं, तो Itel की तरफ से अफोर्डेबल प्राइस पर Itel Icon 2 Smartwatch आपके लिए है। कम कीमत में यह स्मार्ट वॉच आपको इस प्राइस पर काफी अच्छे फीचर्स प्रदान करती है, आई स्मार्ट वॉच के बारे में जानते हैं।

Itel Icon 2 Smartwatch की कीमत और लॉन्च डेट

एयरटेल कंपनी की तरफ से आईटेल आइकन 2 भारतीय मार्केट में 5 मार्च 2024 को लांच हुई। यह स्मार्टवॉच जिसकी कीमत 1,099 रुपया है। इतने कम कीमत में क्या है खास इस स्मार्टवॉच में‍ आइए जानते हैं।

Specifications Features
Display:  Multiple watch faces (over 150)
1.83-inch HD 2.5D display  Health Monitoring (Heart Rate, SpO2, Sleep, Female Health)
Peak brightness: 550 nits  Over 100 sports modes
Processor: unspecified  Bluetooth Calling
Memory: unspecified  Text message notification
Battery Life: Up to 7 days  Incoming call notification
Connectivity: Bluetooth 5.3  Alarm
Sensors: Accelerometer  Stopwatch
Water Resistance: IP68  Make calls
Dust and water resistant  Receive calls
Color Options: Black, Blue, Rose Gold
Launch Date: March 5, 2024
Price: ₹1,099 (India)

Itel Icon 2 Smartwatch की स्पेसिफिकेशन

आईटेल कंपनी ने कम कीमत पर इस स्मार्टवॉच में अच्छे-अच्छे फीचर्स देने का पूरा प्रयास किया है। स्मार्टवॉच को अच्छा लुक देने के लिए रोटेबले फंक्शन क्राउन में रखा गया है, और पीछे का भाग नेवी ब्लू कलर दिया गया है। स्मार्टवॉच का हल्का होने के कारण पहनने में अच्छा फील होता है, और इसमें स्ट्रिप पर टेक्सचर डाला गया है।

Itel Icon 2 स्मार्ट वॉच की स्पेसिफिकेशन
Itel Icon 2 स्मार्टवॉच की स्पेसिफिकेशन

आई टेल आइकॉन तो स्मार्टवॉच में आपको 1.83 इंचेज का एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी पिक ब्राइटनेस 550 नीड्स है। बैटरी क्षमता की बात करें तो, इसकी बैटरी लाइफ एक बार चार्ज करने पर 7 दिनों तक सुविधा प्रदान करती है। यह स्मार्ट वाटरप्रूफ के साथ-साथ IP68 डस्ट प्रूफ भी है। कंपनी ने इस स्मार्ट वॉच को तीन कलर में लॉन्च किया है, ब्लैक, ब्लू और रोज गोल्ड।

Itel Icon 2 Smartwatch के अन्य फीचर्स

एयरटेल की स्मार्टवॉच में आपको 150 से भी ज्यादा मल्टी वॉच फेस का भी ऑप्शन है, और फीचर्स की बात करें तो इसमें हेल्थ मॉनिटर, हार्ट रेट, SpO2, स्लिप, फीमेल हेल्थ, ब्लूटूथ कॉलिंग, टेक्स्ट मैसेज, इनकम कॉल नोटिफिकेशन, अलार्म, स्टॉपवॉच, मेक कॉल, रिसीव कॉल साथ ही साथ 100 से भी ज्यादा स्पोर्ट मूड्स दिए गए हैं।

Read more: – Oppo के 25 से भी ज्यादा स्मार्टफोन में दिए जाएंगे AI फीचर्स, इसी महीने मिलेगा ColorOS 14 अपडेट

कुल मिलाकर कंपनी ने इतने कम दाम पर अच्छे-अच्छे फीचर्स इस Itel Icon 2 स्मार्टवॉच में डाले हैं। यह कहना भी गलत नहीं होगा कि, यह एक कम कीमत पर अच्छे फीचर्स के साथ यह स्मार्टवॉच लॉन्च हुआ है।

Hello visitors, my name is Mangal Singh and I am a content writer and SEO expert. This is my website please share it on social media. ❤❤❤

Sharing Is Caring:

2 thoughts on “Itel Icon 2 Smartwatch: कम कीमत में अच्छे फीचर्स के साथ Itel का यह स्मार्ट वॉच देखें कीमत”

Leave a Comment