Itel Icon 3 Smartwatch Price in India: देखें स्मार्टवॉच की Launch Date और Specs

Itel Icon 3 Smartwatch Price in India

Itel Icon 3 Smartwatch: अगर आप भी कम बजट में एक अच्छा स्मार्टवॉच ढूंढ रहे हैं तो Itel कंपनी आपके लिए Itel Icon 3 स्मार्टवॉच लॉन्च करने जा रही है। इस स्मार्टवॉच में कम बजट के साथ अच्छे-अच्छे फीचर्स के साथ भारतीय मार्केट में पेश करेगी।

Itel Icon 3 Smartwatch Price in India

Itel की इस स्मार्टवॉच की कीमत की बात करें तो इसकी प्राइस ₹1,699 होने वाली है। जो की काफी हद तक कम बजट में अच्छा स्मार्टवॉच साबित हो सकता है। यह वॉच भारतीय मार्केट में 24 मार्च 2024 को लॉन्च होगी।

Itel Icon 3 Smartwatch Offer

Itel कंपनी का यह स्मार्टवॉच अगर आप और कुछ सस्ते दामों पर खरीदना चाहते हैं तो itel कंपनी की तरफ से ऑफर भी दिया गया है। कंपनी का कहना है कि अगर आप इस स्मार्टवॉच की प्री-बुकिंग करते हैं तो पहले 500 कस्टमर को ₹100 का डिस्काउंट भी दिया जाएगा। इस वॉच की प्री-बुकिंग अमेजॉन के ऑफिसियल वेबसाइट और एप पर कर सकते हैं।

Itel Icon 3 Smartwatch Specification

Specifications Details
Display  2.01-inch 2.5D AMOLED display
 Brightness: 500 nits
 Always-on display
 150+ watch faces
 2.5D curved glass
 Dark Chrome, Midnight Blue, Shiny Gold color options
Connectivity  Bluetooth 5.1
Compatibility  Android and iOS
Sports Modes  110+ sports modes
Battery  Capacity: 310mAh
 Usage Time: Up to 7 days
Additional Features  Single-chip Bluetooth calling functionality
Pre-order & Pricing  Price: Rs 1,699
 Pre-order Dates: March 24th to March 29th
 Pre-order Discount: Rs 100 for the first 500 customers
Availability  Pre-booking on Amazon
Launch Date  March 24th

Itel Icon 3 Smartwatch Specification

स्मार्टवॉच आईटेल की डिस्प्ले में 2.01 इंचेज का 2.5D कर्व एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी पिक ब्राइटनेस 500 नीड्स की है। यह स्मार्टवॉच ऑलवेज आन डिस्पले को सपोर्ट करेगा, जिसमें आपको 150 से भी ज्यादा वॉच फेस देखने को मिलेंगे। इस वॉच की वजन लगभग 52 ग्राम होने वाली है।

Read more: – Upcoming Pixel Phone: Google Pixel 8a BIS पर लिस्ट जल्द होगा भारत में लॉन्च

वॉच तीन कलर्स में लॉन्च किया जाएगा Dark Chrome, Midnight Blue, Shiny Gold, बैट्री कैपेसिटी की बात करें तो वॉच में 310mAh की बैटरी दी गई है, जिसको आप 7 दिनों तक यूज कर सकते हैं। अगर आप इस स्मार्टवॉच को नॉर्मल यूज करते हैं तो यह आपको 15 दिन तक का बैटरी बैकअप देगी।

Features: स्मार्टवॉच के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको सिंगल चिप ब्लूटूथ कॉलिंग फंक्शनैलिटी के साथ और 110+ से भी ज्यादा स्पोर्ट्स मूड्स दिए गए हैं, जिसके साथ ब्लूटूथ 5.1, हार्ट रेट सेंसर, ब्लड ऑक्सीजन लेवल ट्रैकिंग, फीमेल हेल्थ ट्रैकर जैसे बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं। अगर आप एक एंड्रॉयड यूजर हैं या फिर iOS यूजर है, यह Itel Icon 3 Smartwatch दोनों फोनो को सपोर्ट करेगा।

Hello visitors, my name is Mangal Singh and I am a content writer and SEO expert. This is my website please share it on social media. ❤❤❤

Sharing Is Caring:

1 thought on “Itel Icon 3 Smartwatch Price in India: देखें स्मार्टवॉच की Launch Date और Specs”

Leave a Comment