Upcoming Pixel Phone: Google Pixel 8a BIS पर लिस्ट जल्द होगा भारत में लॉन्च

Upcoming Pixel Phone: Google Pixel 8a
Google Pixel 8a Smartphone

Upcoming Pixel Phone: मानी जानी गूगल कंपनी जो अपने यूजर्स के लिए अच्छी कैमरा और बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ अपने नए स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में पेश करती है। बता दे की गूगल की तरफ से गूगल का नया स्मार्टफोन Google Pixel 8a जल्दी आपको भारतीय मार्केट में देखने को मिलेगा।

Upcoming Pixel Phone: Google Pixel 8a BIS पर लिस्ट

गूगल का यह स्मार्टफोन भारतीय BIS के ऊपर लिस्ट कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट के साथ-साथ भारतीय मार्केट में भी जल्दी लॉन्च होने की संभावना है। गूगल के इस फोन में क्या है खास? और क्या है वह नए-नए फीचर्स चलिए जानते हैं।

Google Pixel 8a Smartphone की Price और Launch Date

गूगल के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के लॉन्च डेट की बात करें तो या फोन आपको भारतीय मार्केट में 14 मई 2024 को देखने को मिलेगा। गूगल ने बताया है कि यह स्मार्टफोन एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा। वहीं अगर इस स्मार्टफोन की प्राइस की बात करें तो इस फोन की स्टार्टिंग प्राइस ₹51,390 से ₹56,810 के बीच हो सकती है।

Read more: – Realme 12X 5G Smartphone Price in India, देखे Launch Date और Specs

आपको बता दे की Upcoming Smartphone Google Pixel 8a फोन दो अलग-अलग वेरिएंट्स में देखने को मिलेंगे, जिसकी प्राइस इन फोन की रैम और इंटरनल स्टोरेज पर निर्धारित की जाएगी। वेरिएंट्स 128GB पिक्सल फोन की प्राइस ₹51,390 और 256GB वेरिएंट्स की प्राइस ₹56,810 बताया जा रहा है।

Smartphone Google Pixel 8a Specification

Specifications Details
Display 6.1-inch Full HD+ OLED
Refresh Rate: 120Hz
Resolution: 2400 x 1080 pixels
Peak Brightness: 1400 nits
Processor Google Tensor G3
RAM 8GB
Storage 128GB/256GB
Rear Cameras 64 MP Sony IMX787 primary sensor
50MP Sony IMX712 ultra wide-angle sensor
Front Camera 13MP Sony IMX712
Features In-display fingerprint scanner
USB Type-C port
Battery 5000 mAh
IP67 water and dust resistance
Price 128GB Variant (Approx. ₹51,390)
256GB Variant (Approx. ₹56,810)
Launch Date May 14, 2024

Upcoming Smartphone Google Pixel 8a के स्पेसिफिकेशंस

Display: गूगल पिक्सल फोन के डिस्प्ले में 6.1 इंच का Full HD+ OLED डिस्पले देखने को मिल सकता है, जिसमें 120Hz की रिफ्रेश रेट दी जा सकती है। इस फोन की पिक ब्राइटनेस 1400 नीड्स तक देखने को मिल सकती है। गूगल अपने स्मार्टफोन यूजर्स के लिए डिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ-साथ वाटर रेसिस्टेंट IP67 और डस्ट रेसिस्टेंट के साथ दे सकती है।

Processor: फोन के प्रोसेसर में Google Tensor G3 प्रोसेसर के साथ गूगल इस फोन को पेश कर सकती है, यह स्मार्टफोन 8GB रैम और 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकती है। फोन में ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 14 पर ऑफर किया जा सकता है।

Battery: बैट्री कैपेसिटी में 5000mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है, जिसको चार्ज करने के लिए टाइप-C डाटा केबल दिया जाएगा।

Camera: पिक्सल फोन के कैमरा में पीछे की तरफ 64 मेगापिक्सल का Sony IMX787 प्राइमरी सेंसर और 50 मेगापिक्सल Sony IMX712 अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर देखने को मिल सकता है। फोन के आगे की तरफ सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का Sony IMX712 कैमरा दिया जा सकता है।

Hello visitors, my name is Mangal Singh and I am a content writer and SEO expert. This is my website please share it on social media. ❤❤❤

Sharing Is Caring:

1 thought on “Upcoming Pixel Phone: Google Pixel 8a BIS पर लिस्ट जल्द होगा भारत में लॉन्च”

Leave a Comment