Samsung ने लॉन्च किया धमाकेदार Galaxy Fit3 स्मार्ट वॉच, देखें कीमत और नए फीचर्स

Samsung ने लॉन्च किया धमाकेदार Galaxy Fit3 स्मार्ट वॉच
Samsung ने लॉन्च किया धमाकेदार Galaxy Fit3 स्मार्ट वॉच

Samsung Galaxy Fit3: Samsung कंपनी ने भारतीय मार्केट में अपना नया स्मार्ट वॉच Samsung Galaxy Fit3 को लांच कर दिया है। सैमसंग के इस स्मार्ट वॉच में बड़ी स्क्रीन, लंबे समय तक चलने वाली बैटरी और कई नए-नए सुविधाओं को डाला है। क्या है वह नए फीचर्स और क्या होगी इस घड़ी की कीमत यह सब जानने के लिए आगे पढ़ें।

Samsung Galaxy Fit3 की क्या है भारतीय मार्केट में कीमत?

Samsung के नए लॉन्च हुए Smartwatch Samsung Galaxy Fit3 की कीमत ₹4999 है। यह स्मार्ट वॉच आपको सैमसंग के ऑफिसियल वेबसाइट और भारतीय बाजार में उपलब्ध हो गया है।

सैमसंग के इस नए स्मार्ट वॉच को अगर आप खरीदते हैं तो इसमें आपको ₹500 का कैशबैक का भी लाभ ले सकते हैं। इस वॉच को सैमसंग में तीन अलग-अलग कलर में लॉन्च किया है सिल्वर, ग्रे और पिंक गोल्ड।

Samsung Galaxy Fit3 के सभी स्पेसिफिकेशंस
Samsung Galaxy Fit3 के सभी स्पेसिफिकेशंस

Samsung Galaxy Fit3 के सभी स्पेसिफिकेशंस

Specification Details
Display 1.6-inch AMOLED display, 204 x 402 pixels
Water Resistance 5ATM
Battery Life Up to 13 days
Heart Rate Monitor Yes
Sleep Tracker Yes
GPS Yes
Other Features Step counter, calorie counter, distance tracking, activity tracking, sleep tracking, stress tracking, menstrual cycle tracking, notifications, Find My Phone, Emergency SOS
Price ₹4,999 in India

सैमसंग के इस स्मार्ट वॉच में आपको 1.6 इंच का AMOLED डिस्पले दिया गया है। इस घड़ी को नया लुक देने के लिए इसमें ट्रैंगुलर शेप में रखा गया है और यह पिछले गैलेक्सी फिट तो वॉच से 45% तक बड़ा है।

वॉच को ज्यादा आकर्षित बनाने के लिए इसमें 100 से भी ज्यादा वॉच फेस डाले गए हैं। और साथ ही साथ अपने फोटो को भी वॉलपेपर के जरिए लगा सकते हैं। सैमसंग की है स्मार्ट वॉच वॉटरप्रूफ 5ATM और डस्ट प्रूफ IP68- रेटेड के साथ है।

Samsung Galaxy Fit3 के अन्य फिचर्स

सैमसंग का यह भी कहना है कि इस स्मार्ट वॉच को एक बार चार्ज करने पर यह आपको 13 दिन तक सुविधा प्रदान करेगी। और इस वॉच में 208 mAh बैटरी का उपयोग किया गया है। इसलिए इस स्मार्ट वॉच को चार्जिंग करने में भी ज्यादा समय नहीं लगता।

Read more: – OnePlus लांच कर रहा अपना OnePlus Watch 2 देखें क्या है इस Smartwatch में खास

गैलेक्सी फिट3 के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें हार्ट रेट, SpO2 और नींद के पैटर्न को भी देख सकते हैं। उपभोगकर्ताओं की सुविधा के लिए इसमें SOS की भी सुविधा दी गई है। सैमसंग के इस स्मार्ट वॉच में फाइंड माय फोन का भी फीचर्स दिया गया है, जिससे उपभोगकर्ताओं को अपने खोए हुए स्मार्टफोन को ढूंढने में आसानी होगी।

Hello visitors, my name is Mangal Singh and I am a content writer and SEO expert. This is my website please share it on social media. ❤❤❤

Sharing Is Caring:

1 thought on “Samsung ने लॉन्च किया धमाकेदार Galaxy Fit3 स्मार्ट वॉच, देखें कीमत और नए फीचर्स”

Leave a Comment