Fire-Bolt की नई स्मार्टवॉच 4G और एंड्राइड ऐप्स के साथ, कीमत ₹5000 से भी कम

New Fire-Bolt Oracle SmartwatchNew Fire-Bolt Oracle Smartwatch: अगर आपका विचार एक नई स्मार्टवॉच लेने की है तो Fire-Bolt कंपनी अपनी नई स्मार्टवॉच Fire-Bolt Oracle भारतीय मार्केट में लॉन्च कर चुकी है। यह स्मार्टवॉच 4G कनेक्टिविटी के साथ है, जिसकी कीमत ₹5,000 से भी कम है। चलिए जानते हैं कि फायर-बोल्ट की एक्चुअल प्राइस कितनी है, और क्या है खास इस स्मार्टवॉच में।

New Fire-Bolt Oracle Smartwatch Price

फायर-बोल्ट की तरफ से लॉन्च हुए वॉच की प्राइस ₹4,999 है, यह स्मार्टवॉच भारतीय मार्केट में 22 मार्च 2024 को पेश की गई थी। आईए जानते हैं फायर-बोल्ट के इस स्मार्ट वॉच के स्पेसिफिकेशंस के बारे में।

Fire-Bolt Oracle Smartwatch Specifications

Specifications Details
Display 1.96-inch HD (320 x 360 pixels) TFT LCD
600 nits brightness
60Hz refresh rate
Processor Quad-core ARM CPU with Mali GPU
RAM 2GB
Storage 16GB
Connectivity 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth
Battery 700mAh
Up to 36 hours on light use
Up to 8 hours on heavy use
Sensors Accelerometer, gyroscope, heart rate sensor, SpO2 sensor
Water Resistance IP67 (dust and water resistant)
Other Features GPS, Google Assistant, Play Store access
Health Suite with continuous heart rate monitoring and multiple sports modes
Price ₹4,999

Fire-Bolt Oracle Smartwatch Specifications

कंपनी की नई स्मार्टवॉच स्क्वायर डायल में डिजाइन की गई है, जिसमें आपको रोटेटिंग डायल भी दिया गया है यह स्मार्टवॉच आपको डेनिम, सिलिकॉन, ओशन बैंड और मेटल जैसे स्ट्रैप ऑप्शन में उपलब्ध किया गया है।

फायर-बोल्ट कि इस स्मार्टवॉच में 1.96 इंच की HD डिस्प्ले दी गई है जिसकी पिक ब्राइटनेस 600 निट्स की है। यह वॉच 60Hz के रिफ्रेश रेट पर वर्क करता है जिसकी कनेक्टिविटी 4G दी गई है।

Read more: – 50MP Sony Sensor के साथ लॉन्च हुआ Realme Narzo 70 Pro 5G देखे Price

New Fire-Bolt Oracle Smartwatch में Quad-core ARM CPU with Mali GPU प्रोसेसर दिया गया है, यह वॉच 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश की गई है। वॉच में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स को भी सपोर्ट करता है।

वही बैटरी क्षमता की बात करें तो वॉच में 700mAh की बैटरी दी गई है, यह वॉच नॉर्मल उपयोग करने पर 36 घंटे का बैटरी बैकअप देगी। अगर आप इस पर हैवी वर्क यानी की अनेक एप्लीकेशन को यूज़ करते हैं तो यह स्मार्टवॉच 8 घंटे तक का बैटरी बैकअप प्रदान करेगी।

Fire-Bolt Oracle के अन्य फीचर्स की बात करें तो वॉच में एक्सीलरोमीटर, जायरोस्कोप, हार्ट रेट सेंसर, SpO2 सेंसर, जीपीएस, गूगल असिस्टेंट, प्ले स्टोर जैसे नए फीचर्स भी दिए गए हैं। फायर-बोल्ट कंपनी ने अपनी इस नए स्मार्टवॉच की सुरक्षा के लिए इसमें IP67 का डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट भी दिया है।

Hello visitors, my name is Mangal Singh and I am a content writer and SEO expert. This is my website please share it on social media. ❤❤❤

Sharing Is Caring:

1 thought on “Fire-Bolt की नई स्मार्टवॉच 4G और एंड्राइड ऐप्स के साथ, कीमत ₹5000 से भी कम”

Leave a Comment