RRB NTPC UG Answer Key 2025: नमस्कार मित्रों, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने 15 सितम्बर 2025 की शाम लगभग 4 PM को RRB NTPC UG Answer Key 2025 जारी कर दी है। यह परीक्षा विभिन्न चरणों में 7 अगस्त से 9 सितंबर 2025 के बीच संपन्न की गयी थी। RRB ने इस भर्ती के लिए 3445 पदों को जारी किया है। Non-Technical श्रेणी (Undergraduate) के छात्र यहाँ से उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते है।
📌Also Read This: MP Police Constable Recruitment 2025: Applying Link is Here!

How To Download RRB NTPC UG Answer Key 2025
- RRB की आधिकारिक वेबसाइट या rrb.digialm.com पोर्टल पर जाएँ।
- “NTPC Undergraduate CBT-1 Answer Key / Response Sheet” लिंक खोजें।
- अपने Registration Number / Date of Birth से लॉगिन करें।
- Answer Key और Response Sheet खोलें और PDF डाउनलोड करें।
Objections कैसे करें
- यदि उत्तर कुंजी (provisional) में कोई गलत जवाब है, तो 20 सितंबर 2025 (रात 11:55 बजे तक) आपत्ति (objection) दर्ज कर सकते हैं।
- हर सवाल पर आपत्ति के लिए ₹50/- फीस देनी होगी। यदि आपकी आपत्ति सही पाई गई, तो यह फीस रिफंड हो सकती है।
1 thought on “RRB NTPC UG Answer Key 2025 is Here: Download Link and All the Details Are Here!”