SBI Clerk Prelims Admit Card 2025 Is Out: Download The Admit Card Here!

SBI Clerk Prelims Admit Card 2025: नमस्कार मित्रों, SBI Clerk Prelims परीक्षा का Admit Card जारी कर दिया गया है। छात्र इस प्रवेश पत्र को 27.09.2025 तक डाउनलोड कर सकते हैं। यहां परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी एवं एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सम्पूर्ण जानकारी प्रदत्त है। तो परीक्षार्थी इस लेख को ध्यान पूर्वक पढ़ें!

यह भी पढ़ें: DSSSB Forest Gaurd Job 2025

SBI Clerk Prelims Admit card 2025

7 Key Points Of Recruitment

1) Recruitment Notification Date

मित्रों SBI Clerk Recruitment 2025 की विज्ञप्ति तिथि 05 अगस्त 2025 है।

2) Recruitment Applying Date

दोस्तों SBI Clerk Recruitment 2025 के आवेदन 06 अगस्त 2025 से शुरू एवं 26 अगस्त 2025 तक संपन्न किए गए।

3) Recruitment Vacancies

SBI ने इस Recruitment के लिए 6,589 पदों पर भर्ती कराने का फैसला किया। जिसमें 5,180 रिक्तियां नियमित पद की हैं एवं 1,409 रिक्तियां बैकलॉग पदों की हैं। इसकी विस्तृत जानकारी कुछ इस प्रकार से है:

4) Recruitment Exam Date

मित्रों, SBI Clerk Recruitment 2025 की प्रीलिम्स (Prelims) परीक्षा तिथि 20, 21 और 27 सितंबर 2025 को रखी गई है।

5) SBI Clerk Prelims Admit Card Release Date

दोस्तों, SBI Clerk प्रीलिम्स Exam 2025 का एडमिट कार्ड 14 सितंबर 2025 को जारी किया गया।

6) Exam Pattern

दोस्तों SBI Clerk Recruitment 2025 का Exam Pattern कुछ इस प्रकार से है:

  1. Prelims Exam (प्रारंभिक परीक्षा) – इसमें अंग्रेज़ी भाषा, संख्यात्मक अभियोग्यता (Quantitative Aptitude) और रीजनिंग एबिलिटी शामिल होंगे। यह क्वालिफाइंग नेचर की परीक्षा है।
  2. Mains Exam (मुख्य परीक्षा) – इसमें जनरल/फाइनेंशियल अवेयरनेस, जनरल इंग्लिश, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग व कंप्यूटर एप्टीट्यूड जैसे विषय शामिल होंगे।
  3. Language Proficiency Test (भाषा प्रवीणता परीक्षा) – चयनित उम्मीदवारों की स्थानीय भाषा (State-wise) की जानकारी जांची जाएगी।

7) Salary Details

SBI Clerk की बेसिक पे लगभग ₹26,730 प्रति माह से शुरू होती है। ग्रेजुएट उम्मीदवारों को इसमें दो अतिरिक्त इन्क्रीमेंट भी मिलते हैं। सभी भत्तों जैसे महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA), यात्रा भत्ता (TA) और विशेष भत्तों को जोड़ने के बाद ग्रॉस सैलरी करीब ₹44,900 से ₹45,900 तक पहुँच जाती है। वहीं, कटौतियाँ जैसे PF, NPS योगदान और टैक्स आदि निकालने के बाद उम्मीदवारों को इन-हैंड सैलरी लगभग ₹41,000 से ₹43,000 प्रतिमाह मिलती है। यह सैलरी शहर के हिसाब से बदल सकती है और समय के साथ प्रमोशन व इन्क्रीमेंट के जरिए लगातार बढ़ती भी रहती है।

SBI Clerk Prelims Admit Card 2025: Download Guide

1. SBI की आधिकारिक वेबसाइट खोलेंब्राउज़र में sbi.co.in टाइप करें और होमपेज पर जाएँ।

2. Careers / Recruitment सेक्शन खोजेंहोमपेज पर “Careers” या “Current Openings” लिंक पर क्लिक करें। वहाँ आप “Recruitment of Junior Associates (Customer Support & Sales)” या SBI Clerk / JA भर्ती लिंक देखेंगे।

3. Prelims Admit Card (Call Letter) लिंक चुनेंउस पहलू में “Preliminary Exam Admit Card / Call Letter” वाला विकल्प ढूँढें — जो कि अब सक्रिय है क्योंकि एडमिट कार्ड जारी हो चुका है।

4. लॉगिन करें अपने Registration Number / Roll Number और Password या Date of Birth (DOB) भरें। कभी-कभी Captcha भी भरना होगा।

5. Admit Card स्क्रीन पर देखेंसफल लॉगिन के बाद आपका एडमिट कार्ड (प्रवेश पत्र) स्क्रीन पर खुलेगा। परीक्षा की तारीख, शिफ्ट, रिपोर्टिंग समय और परीक्षा केंद्र की पूरी जानकारी वहां पढ़ें।

6. डाउनलोड और प्रिंट करेंAdmit Card को PDF के रूप में डाउनलोड करें। एक तरह से सुरक्षित रखें। बाद में परीक्षा हॉल में ले जाने वाली एक साफ़-सुथरी प्रिंट कॉपी निकाल लें।

Good Luck For Candidates!

1 thought on “SBI Clerk Prelims Admit Card 2025 Is Out: Download The Admit Card Here!”

Leave a Comment