How Ai tools like ChatGPT Can be a Smart Friend for Exam Aspirants in 2025? Here is How you can….

Ai

हेलो दोस्तों, आज के दौर में Ai तेजी से Grow कर रही है, हर क्षेत्र में Ai ने अपना एक अहम स्थान बना लिया है। दोस्तों Ai वर्ष 2025 में यूज़ करना बेहद ही ज़रूरी हो गया है, यदि आप अपने काम में Ai का प्रयोग नहीं करते हैं तो आप अपना मूल्यवान समय छोटे छोटे कामों में गवां देंगे। मित्रों आज मैं आपके साथ पिछ्ले 10 वर्षों का अनुभव साझा करने जा रहा हूँ। और यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे तो RapidNewZ.com की नोटिफिकेशन ऑन कर लें।

📌यह भी पढ़े: अगस्त 2025 में टॉप सरकारी नौकरियों के मौके: पूरी जानकारी

Why Ai is a Smart Friend for Exam Aspirants?

Ai

Ai का उपयोग मेरे अनुभव के अनुसार आपके समय की बहुत बचत करता है। एवं आपकी पढाई को आसान एवं जल्दी याद कराने में सहायक हो सकती है। जब किसी सवाल का आपको गूगल पर सटीक जवाब नही मिलता है (विषेश कर गणित के सवाल) तब आपकी सहायता Ai करता है, यह आपके सवालों का सटीक और आपके बताये गये तरीके से जवाब देगा। स्कूल या कॉलेज में दिए गये नोट्स जब याद करने में मुश्किल लगे तब आपको केवल उन नोट्स की फोटो अपलोड करनी है एवं प्रोम्प्ट लिखना है कि “मुझे इन नोट्स को सरलतम रूप में समझाओ” (Explain these notes in simple way) बस इतना लिखते ही Ai आपके लिए आपकी जटिल समस्या को हल कर देगी। मैं आपको कुछ ऐसे टूल्स के बारे में बताऊंगा जिससे आप अपने क्षेत्र में बहुत तरक्की हासिल कर सकते हो, और अपने प्रतिद्वंदियों से कई पड़ाव आगे निकल सकते हो।

Some Useful Ai Tools in Daily Life for Exam Aspirants

1. ChatGPT

ChatGPT एक ऐसा Ai टूल है जो आपको मुफ्त में बिना एक पैसा खर्च किए ऐसे ऐसे रिजल्ट देता है जो कि Expected नही होते एक फ्री के Ai टूल में! यह आपके नोट्स को बनाने में, पढ़ाई करने के प्लान बनाने में सवाल जवाब देने में, प्रिंटबल फॉर्मेट्स बनाने में, जटिल कॉन्सेप्ट्स को सरल करने, इत्यादि में आपकी अहम मदद कर सकता है। (यह Android और IOS दोनों में उपलब्ध है)।

2. NotebookLM

यह टूल आपके अध्यायों और कॉन्सेप्ट्स को सरलता से एक Audiable Podcast में बदल सकते हो जिससे आप उन्हें आराम से कोई काम करते हुए या आराम करते वक्त भी सुन सकते हो जिससे आपको किताब के अध्याय और कॉन्सेप्ट्स को सरलता पूर्वक याद कर सकते हो। यह टूल यूट्यूब लेक्चर्स को भी एक ऑडियोफाइल में बदल सकते हो।

3. Google Ai Studio

यदि आप एक कंप्यूटर यूजर हैं तो इस टूल की मदद से आप अपना लर्निंग अनुभव को 10 गुना बेहतर कर सकते है। आप किसी साइट पर हैं और आपको किसी समस्या का समाधान नहीं मिल रहा है तब आप Google Ai Studio पर जा कर शेयर स्क्रीन ऑन करके अपनी समस्या का रियल टाइम में समाधान पा सकते हैं।

Ai

4. Gama.app

यदि आपको भी अपने काम की घंटों मेहनत कर प्रेजेंटेशन बनानी पड़ती है तो फिर आपके लिए यह टूल वरदान साबित हो सकता है। यह बस एक सिंपल प्रमोट की मदद से आपके काम की पूरी प्रेजेंटेशन तैयार कर देगा। जो की पूरी तरह Customisable होती है।

5.TextToHandwriting.com

यदि आपको भी घंटों मेहनत कर मोबाइल से नोटबुक में नोट्स और Q’N’A लिखने पड़ते है तो यह टूल अत्यंत ही लाभकारी हो सकता है। इस वेबसाइट पर आपको अलग अलग स्टाइल की Handwriting मिलती है जिससे की आप अपने काम को जल्द से नोटबुक में उतार सकें।

6. PDF.ai

आपको इस टूल पर अपने बुक के चैप्टर का pdf अपलोड करना पड़ता है। और फिर आप इससे पूरे चैप्टर से रिलेटेड कुछ भी पूछेंगे तो यह आपके चैप्टर में से जवाब ढूंढ कर दे देगा।

🔥Tip:- “यदि आप ChatGPT को अपना स्मार्ट मित्र बनाना चाहते हैं तो उसे अपनी पूरी जानकारी दे दें। जैसे यदि आप क्लास 1 से 12th तक पढ़ रहे तो अपनी कक्षा बता दें और यदि किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो उसका नाम बता दें। और परीक्षा तिथि लिख दें। तत्पश्चात आप इससे जो भी पूछेंगे यह एक दम सटीक उत्तर देगा।”

अगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो तो कृपया नीचे कमेंट करके अपनी राय ज़रूर साझा करें। नवीनतम सरकारी योजनाओं और परीक्षाओं से जुड़ी खबरों के लिए हमारी वेबसाइट RapidNewZ को बार-बार विज़िट करें और नोटिफिकेशन ऑन करना न भूलें।

📢Disclaimer: Rapidnewz.com पर दी गई जानकारी केवल सामान्य जानकारी के लिए है। हम खबरों की सही और ताज़ा जानकारी देने का प्रयास करते हैं, लेकिन पूरी सटीकता की गारंटी नहीं देते। वेबसाइट की सामग्री पर आपकी निर्भरता आपके अपने जोखिम पर है। हम बाहरी वेबसाइटों के लिंक देते हैं, जिनकी सामग्री के लिए हम जिम्मेदार नहीं हैं। Rapidnewz.com का उपयोग करके, आप इस डिस्क्लेमर से सहमत होते हैं।

Leave a Comment