RRB Section Controller Recruitment 2025- जल्द ही आवेदन करें।

RRB Section Controller Recruitment 2025

नमस्कार मित्रों, यदि आप भी शिक्षा प्राप्त कर एक अच्छी नौकरी तलाश में है तो आप बिल्कुल सही स्थान पर पहुंचे हैं। आज हम चर्चा करेंगे कि कैसे आप RRB Section Controller Recruitment 2025 में आवेदन कर नौकरी पा सकते हैं।

आइए जानते हैं कि कैसे आप आवेदन करेंगे-

📌यह भी पढें:- Railway Recruitment 2025-26 


RRB Section Controller Recruitment 2025 – Vacancies

RRBs Section controller recruitment 2025

इसके लिये कुल 368 पद रिक्त है, यहां पर Category-wise पदों का विवरण है-

Categories Vacancies
General 152
SC 55
ST 29
OBC 98
EWS 34
Total 368

 

Zone-wise पदों का विवरण-

Railway Zone Vacancies
Central Railway 25
East Coast Railway 24
East Central Railway 32
Eastern Railway 39
Northern Central Railway 16
North Eastern Railway 9
Northeast Frontier Railway 21
Northern Railway 24
North Western Railway 30
South Central Railway 20
South East Central Railway 26
South Eastern Railway 12
Southern Railway 24
South Western Railway 24
West Central railway 7
Western Railway 35
Total 368

महत्वपूर्ण तिथियां-

इन रिक्तियों(Vacancies) की विज्ञापन तिथि अथवा अधिसूचना तिथि 22 अगस्त 2025 है। तथा इसकी आवेदन तिथि 15 सितम्बर 2025 से 14 अक्टूबर 2025 है।


आवेदन कैसे करें-

आवेदन करने के लिये आप भारतीय रेलवे की Official Site पर जा सकते हैं। आवेदन के लिए निम्न दस्तावेज़ आवश्यक हैं-

  • शैक्षिक प्रमाण पत्र (Educational Certificates)
  • हाईस्कूल (10वीं) व इंटर (12वीं) की अंकतालिका और प्रमाण पत्र
  • स्नातक (Graduation) की अंकतालिका व डिग्री प्रमाण पत्र
  • पहचान प्रमाण पत्र (Identity Proof)
  • आधार कार्ड / पैन कार्ड / पासपोर्ट / वोटर आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हाल ही का रंगीन फोटो (सफेद पृष्ठभूमि पर, JPEG फॉर्मेट)
  • हस्ताक्षर (Signature Scan)
  • उम्मीदवार का स्वयं का हस्ताक्षर (काले पेन से सफेद कागज़ पर)
  • जाति प्रमाण पत्र (Category Certificate – यदि लागू हो)
  • अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC–NCL) हेतु वैध प्रमाण पत्र
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) हेतु आय एवं संपत्ति प्रमाण पत्र
  • दिव्यांग उम्मीदवारों हेतु प्रमाण पत्र (PwBD Certificate – यदि लागू हो)
  • दिव्यांगता प्रमाण पत्र (Disability Certificate)
  • निवास / मूल निवासी प्रमाण पत्र (Domicile/Residential Certificate)
  • क्षेत्रीय आरआरबी (RRB) के अनुसार आवश्यक हो सकता है

 

(सभी दस्तावेज़ स्कैन कॉपी (PDF/JPEG फॉर्मेट) में अपलोड करने होंगे।)


 पात्रता का मानदंड

RRB Section controller recruitment 
2025

1. शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)

  • उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक (Graduation) की डिग्री होना अनिवार्य है।
  • अंतिम वर्ष के छात्र आवेदन नहीं कर सकते (केवल पास किए हुए उम्मीदवार ही पात्र होंगे)।

2. आयु सीमा (Age Limit)

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 32 वर्ष

3. आयु में छूट (Age Relaxation – सरकारी नियमों के अनुसार)

  • अनुसूचित जाति (SC) / अनुसूचित जनजाति (ST): 5 वर्ष
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC–NCL): 3 वर्ष
  • दिव्यांग उम्मीदवार (PwBD): सामान्य वर्ग – 10 वर्ष, OBC – 13 वर्ष, SC/ST – 15 वर्ष
  • भूतपूर्व सैनिक (Ex-Servicemen): सरकारी नियमों के अनुसार छूट लागू होगी।

वेतन एवं लाभ (Salary & Benefits)

  •  RRB Section Controller Recruitment 2025 पद के लिए वेतनमान लेवल–6 (Pay Matrix Level-6) के अंतर्गत आता है।
  • शुरुआती मूल वेतन (Basic Pay) लगभग ₹35,400/- प्रतिमाह निर्धारित है।
  • इसके अतिरिक्त चयनित उम्मीदवारों को निम्नलिखित भत्ते भी दिए जाएंगे:
    • महंगाई भत्ता (DA)
    • मकान किराया भत्ता (HRA)
    • परिवहन भत्ता (TA)
    • अन्य विशेष भत्ते जो रेलवे कर्मचारियों को प्रदान किए जाते हैं।

👉 इन सभी को मिलाकर कुल मासिक वेतन लगभग ₹50,000 से ₹55,000/- तक हो सकता है (स्थान और भत्तों के आधार पर)। ऐसे ही और जोब एवं सरकरी स्कीम्स का लाभ उठाने के लिए Rapid NewZ की Notification Allow करें।


📢Disclaimer: Rapidnewz.com पर दी गई जानकारी केवल सामान्य जानकारी के लिए है। हम खबरों की सही और ताज़ा जानकारी देने का प्रयास करते हैं, लेकिन पूरी सटीकता की गारंटी नहीं देते। वेबसाइट की सामग्री पर आपकी निर्भरता आपके अपने जोखिम पर है। हम बाहरी वेबसाइटों के लिंक देते हैं, जिनकी सामग्री के लिए हम जिम्मेदार नहीं हैं। Rapidnewz.com का उपयोग करके, आप इस डिस्क्लेमर से सहमत होते हैं।

Leave a Comment